LOCAL NEWS, Uncategorized
भींडर में पोर्टेबल एक्सरे मशीन से बेड पर ही होगी टीबी की जांच
भींडर। जिले के भीण्डर ब्लॉक में पहली बार टीबी रोग की पहचान के लिए दिए गए आपूर्ति में से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोर्टेबल एक्सरे मशीन का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला गुलाब सिंह शक्तावत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुआ। इसमें विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत एक्सरे तकनीशियन कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। संकेत गुप्ता स्टेट लिड विलियमसन जै क्विंटन फाउंडेशन ने बताया किबइसका संचालन एवं क्रियान्वयन डब्ल्यूजे क्लिंटन फाउंडेशन और वर्ल्ड विजन इंडिया की ओर से किया जाएगा। यह एक्स-रे मशीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है। इस एक्स रे मशीन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का स्वास्थ्य में उपयोग उदयपुर जिले में स्वास्थ्य की उपचार व्यवस्था मे लोगों को टीबी की पहचान करने में आसानी होगा जो, अस्पताल तक नहीं आ पाते हैं। गांवों में कैंप लगाकर टीबी स्क्रीनिंग कर उसी स्थान पर एआई से लैस अल्ट्रा पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से मरीजों की टीबी जांच करेंगे। एआई मशीन से आन द स्पाट रिपोर्ट मरीजों को मिल जाएगी। उसी स्थल पर इस रिपोर्ट के माध्यम से टीबी रोगी की पहचान एवं जल्द इलाज में मदद मिलेगी। डॉ संकेत जैन बीसीएमओ भींडर ने बताया कि जयपुर के बाद उदयपुर व भींडर ब्लॉक में इस डिजिटल एक्स-रे मशीन की आपूर्ति की गई है। मौके पर स्टेट लीड संकेत गुप्ता, डॉ संकेत जैन बीसीएमओ भींडर ,फागुन जैन इंजीनियर लैब इंडिया हेल्थ इन चेक, मनीष जैन ,वर्ल्ड विजन इंडिया के ललित कुमार सालवी ,कपिल भट्ट आदि उपस्थित थे।