डेस्क टीम वल्लभनगर।राजस्थान सरकार के पूर्व संसदीय सचिव स्व. गजेंद्र सिंह शक्तावत की तृतीय पुण्यतिथि पर शनिवार को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भींडर रामपोल बस स्टैंड स्तिथ श्री गुलाब सिंह शक्तावत मूर्ति स्थल पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 तक शिविर होगा। इस कार्यक्रम में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाग लेंगे। वहीं दोपहर में 1:00 बजे एमबीए कॉलेज ग्राउंड उदयपुर में गजेंद्र सिंह शक्तावत प्रवेश द्वार का उद्घाटन होगा।