भारत विकास परिषद् की और सेराउमावि आमलिया में 100 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किये

भींडर।भारत विकास परिषद शाखा भींडर की और से बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमलिया भींडर में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जरूरत वाले छात्र-छात्राओं को 100 स्वेटर वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता सुमेन्द्र सिंह सारंगदेवोत प्रधानाचार्य ने की मुख्य अतिथि समाजसेवी व वल्लभनगर भाजपा नेता महावीर वया थे विशिष्ठ अतिथि इन्द्र लाल फान्दोत प्रांतिय प्रकल्प प्रभारी,दिवस पति आमेटा अध्यक्ष, नुरूदीन बोहरा दशोरवाला,पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष,बाल मुकुंद मन्दावत सचिव, राजमल सुरावत कोषाध्यक्ष, ओमप्रकाश धर्मावत गुरुवंदन छात्र अभिनंदन प्रभारी, उदय लाल आमेटा सदस्य,मधुसूदन चौबीसा सदस्य थे। विद्यालय परिवार की ओर से परिषद के पदाधिकारी एवम मेहमानों का मोठडा एवम उपरना से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मां सरस्वती माता की पूजा की गई। परिषद के इन्द्र लाल फान्दोत ने कहा की अखिल भारतीय स्तर के हजारों भारत विकास परिषद की शखाओ में एक शाखा भींडर हे जो 2001से सेवा एवम पुण्य कार्य में लगी हुई है। छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया, मुख्य अतिथि वया ने भारत विकास परिषद शाखा भींडर द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों की प्रसंशा की द्वारा किया जिसमे मोठड़ा,तिलक, ओपराना स्मृति चिन्ह, प्रशंसा पत्र से स्वागत किया इस अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा भींडर को महावीर वया ने 7100रुपए , राजेश्वर आमेटा ने 5100रुपए, सनत कुमार बोहरा ने 5100रुपए, महावीर कुमार नागोरी ने2100रुपए ने प्रदान किए एवम स्थानीय विद्यालय को ओम प्रकाश धर्मावत ने 2100रुपए एवम मधुसुदन चौबीसा ने , 2100रुपए बालको को मिठाई के लिए प्रदान किए। संचालन स्थानीय विद्यालय के शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद स्वर्णकार ने किया