LOCAL NEWS
श्री सांवलिया सेठ को छप्पन भोग धराकर चांदी की पेट्रोल पंप मशीन भेंट की
मंडफिया।* भक्त ने भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के दरबार में छप्पन भोग धराया। जानकारी के अनुसार कपासन निवासी देवेंद्र सोमानी ने अपने परिवार के साथ मंडफिया पहुंचकर विभिन्न प्रकार की मिठाइयां, सुखे मेवे एवं विभिन्न प्रकार के फलो का छप्पन भोग भगवान श्री सांवरिया जी सेठ को धराया। भक्त सोमानी ने छप्पन भोग के साथ 1 किलो 455 ग्राम वजनी चांदी की पेट्रोल पंप मशीन भी भेंट की। भक्त परिवार को मंदिर पुजारी ने तुलसी व चरणामृत प्रदान किया। भक्त सोमानी परिवार का मंदिर मंडल की ओर से मंदिर मंडल सदस्य संजय कुमार मंडोरा ने ऊपरना ओढ़ाकर प्रसाद भेंटकर स्वागत एवं सम्मान किया।