भाजपा के आओ गांव चले अभियान के अंतर्गत बोरतलाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई

वल्लभनगर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित आओ गांव चले अभियान के अंतर्गत शुक्रवार ग्राम पंचायत सारंगपुरा (भींडर )के बोरतलाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामवासियों को मोदी सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया एवं आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को समर्थन देने की अपील की गई । इस दौरान उपस्थित महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण किए गए। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पुष्कर शर्मा युवा भाजपा नेता गौरव भोजावत , शंकर सिंह, उदयलाल रावत , नारायण लाल रावत, उदयसिंह, शंकरलाल आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन क्षीप्रानंद गैस एजेंसी के पुरण भोई ने किया।