भींडर।भींडर नगर पालिका क्षेत्र वार्ड 8 चौहानों का खेड़ा के स्थानीय नागरिकों ने सोमवार को भींडर उपखंड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि क्रेशर गिट्टी से भरे हुए ओवरलोडिंग बड़े-बड़े डंपर और ट्रैक्टर वाहन चौहानों का खेड़ा मार्ग से गुजरते है
भारी ओवरलोड वाहनों से उड़ने वाली धूल मिट्टी से स्थानीय ग्रामीण परेशान हो चुके हैं वाहन चालकों की लापरवाही से बड़े बुजुर्ग को के साथ अनहोनी घटना हो सकती है गांव के मध्य स्कूल बना हुआ है जहाँ छात्र-छात्राओं का आना जाना रहता है। गांव से गुजरने वाले ओवरलोडिंग वालों को बंद करवाने की मांग की है
एसडीएम चुंडावत ने मौके पर
भींडर पटवारी को बुलाकर पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता को साथ मे ले जाकर रोड़ का मौका मुआयना करने के दिशा निर्देश दिए। इन वाहनों के जाने के लिए पुराना मार्ग गिरवलपोल से सूरजपोल होते हुए ये मार्ग चलता था।
8 फरवरी को गिरवलपोल-पाणुन्द मार्ग को किया बंद:
8 फरवरी को गिरवलपोल के नागरिकों ने उड़ती धूल मिट्टी से परेशान कंटीली झाड़िया डालकर इस मार्ग को बंद कर दिया था उसके बाद चौहानों का खेड़ा होते हुए वाहन शुरू हो गए
स्थाई समस्या का समाधान के लिए
भींडर में नगर में बाइपास की आवश्यकता:भींडर नगर में अत्यधिक वाहनों की आवाजाही को देखते हुए अब भींडर नगर में बाईपास रोड बने ताकि भारी वाहन इस रोड़ पर चलें भींडर नगर में भारी वाहन प्रवेश नही करे।
Post Views: 776