वरणी में 133 पशुपालको को 7 लाख 16 हजार लाभांश का हुआ वितरण

वल्लभनगर।भींडर उपखण्ड क्षेत्र के वरणी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की ओर से 133 दुग्ध उत्पादक पशुपालक सदस्यों को 2016 – 17 से 2021- 22 तक का 7 लाख 16 हजार रुपए लाभांश वितरण किया गया। कार्यक्रम के पूर्व में प्रतिवेदन भरत चौबिसा ने प्रस्तुत किया। समारोह में उदयपुर दुग्ध अध्यक्ष डालचन्द डांगी, प्रबंध संचालक विपिन शर्मा ,प्रबंधक डॉक्टर गिरिराज शर्मा, डायरेक्टर ओम प्रकाश व्यास , आदिब्रम्हा आदिनाथ फाउंडेशन निदेशक अनिल स्वर्णकार , वरणी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष छोगालाल जाट, सचिव नारायण लाल चौबीसा आरपी देवीलाल पटेल , पटेल ,दीपक पटेल, देवीलाल पटेल,गोपीलाल गुर्जर, भरत चौबीसा सहित कई दुग्ध उत्पादक पशुपालक मौजूद थे। डॉ गिरिराज शर्मा ने उचित दर पर पशु आहार वितरण ,टीकाकरण, पशु बीमा ,कृत्रिम गर्भाधान, दुग्ध उत्पादकों को प्रशिक्षण, सरस सुरक्षा कवच बीमा, आरोग्य बीमा ,प्रसूता सहायता और सरस लाडली योजना की विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष डालचंद डांगी ने दुग्ध उत्पादक सदस्यों को अधिक से अधिक योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने का आह्वान किया। सचिव नारायण लाल चौबीसा ने वरणी के सभी दुग्ध उत्पादकों को डेयरी की ओर से निशुल्क बीमा करने की घोषणा की। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां लक्ष्मी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया अतिथियों का माल्यार्पण एवं मोठड़ा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन आरपी लालूराम पटेल ने किया