गैर सरकारी विद्यालय संचालको ने विभिन्न समस्याओं के समाधान कराने हेतु विधायक को सौपा ज्ञापन

वल्लभनगर।गैर सरकारी स्कूलों के सबसे बड़े संगठन स्कूल शिक्षा परिवार राजस्थान के तत्वाधान में भींडर और वल्लभनगर ब्लॉक के गैर सरकारी विद्यालय संचालकों ने विभिन्न मांगो और शिक्षा विभाग के बेतुके तुगलकी आदेशों के विरोध में वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी को विधायक निवास डबोक पर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में निदेशक द्वारा गैर सरकारी विद्यालयों की विभिन्न जांच के आदेश को वापस लेने , आरटीई अंतर्गत पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में बच्चो को प्रवेश देकर सरकार द्वारा राशि का भुगतान नहीं देने, 5 वी बोर्ड के नाम से गैर वाजिब 50 रुपए प्रति विद्यार्थी बोर्ड शुल्क वसूलने , सभी कक्षाओं में आरटीई में अध्ययनरत बच्चो का सत्र बीत जाने पर भी भुगतान नहीं करनेकी समस्याओं का निराकरण करने ,गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों को भी छात्रवृति, लैपटॉप, साइकिल, बीमा सुविधाए देने के लिए मांग की गई। विधायक ने सभी समस्याओं से मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को अवगत करा निराकरण हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिलीप आमेटा भींडर ब्लॉक प्रभारी अनिल स्वर्णकार ,वल्लभनगर ब्लॉक प्रभारी कुंदन सिंह चुंडावत, महामंत्री अनिल शर्मा, कैलाश शर्मा, भावेश गाँधी, बलवन्त सिंह चौहान, राजमल पाटीदार, शैलेष चौधरी , संपत जाट, अंकित जैन , नारायण डांगी आदि मौजूद थे।