5100 कलश यात्रा से होगा नववर्ष का स्वागत, धूमधाम के साथ मनाया जाएगा हिंदू नववर्ष

कानोड।नगर पालिका क्षेत्र कानोड़ स्थित राजपुत समाज के नोहरे में हिन्दू नववर्ष पर राम कथा के निमित्त सर्व हिन्दू समाज राम कथा समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मनोज भणावत ने की । बैठक में हिन्दू समाज प्रबुद्ध वर्ग ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए। सर्व समिति ने बैठक में हिन्दू नववर्ष पर शोभायात्रा व कलश यात्रा के साथ राम कथा आयोजन का निर्णय लिया गया । राम कथा आयोजन नगर के मध्य राजमहल प्रांगण में करने का निर्णय लिया गया ।आयोजन को लेकर समिति का गठन हुआ जिसमे संरक्षक नारायण गिरी महाराज, परशुराम सोनी व समिती अध्यक्ष मनोज भणावत होगे।अध्यक्ष ने प्रमुख दायित्वों की घोषणा की जिसमें महेन्द्र जोशी, मानमल मेहता,जगदीश भण्डारी,रतन लाल लक्ष्यकार, गंगाराम तेली,दोलतराम खोखावत को उपाध्यक्ष, प्रेमशंकर कोजावत सचिव ,अनूप श्रीमाली को सहसचिव अनिल शर्मा को कोषाध्यक्ष, रमेश सुथार, ओम प्रकाश वोरा ,भवानी सिंह चौहान को सहकोषाध्यक्ष बनाया गया । दिनेश प्रजापत, शंभू मेघवाल, राजकुमार चौधरी,औम प्रकाश भोई, केलाश दर्जी को प्रचार टोली में तथा सोहन लाल भणावत, रामेश्वर प्रजापत, रणजीत सिंह, सुरेश वेद ,ललीत छींपा को प्रसाद टोली में, भवर लाल शर्मा,हीरा लाल सुथार, गुलाब सोनी, अर्जून दास मंच टोली में एवं कलश यात्रा की जिम्मेदारी राधाकिशन लक्ष्यकार, मांगी लाल लोहार, रामचन्द्र रेगर,मांगी लाल खटीक, बंशी लाल तेली को सौपी गई। समाज के हर परिवार को आयोजन से जोडने के लिए समिति ने सम्पर्क टोली भी बनाई जिसकी जिम्मेदारी हिम्मत लक्ष्यकार, विकास चौधरी,प्रभू लाल खटीक, रामेश्वर तंतकार को दी गई साथ ही नव वर्ष व राम कथा में नगर के प्रत्येक घर ,मन्दिर व बाजार सज्जा का काम भी तय हुआ जिसकी जिम्मेदारी शेखर श्रीमाली,दिनेश नाथ,गिरिराज लोहार, चेतन भाटी,राजेश वया,दीपक पदमावत, व प्रकाश लक्ष्यकार को सौंपी गई।बैठक में आयोजन को लेकर व्यापक तैयारी में हिन्दू समाज के प्रत्येक परिवार को जोडने की बात कही गई। बैठक में परसराम सोनी, नारायण गिरी ने विचार व्यक्त किए।