महाशिवरात्रि पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको द्वारा महादेव मंदिरों पर घोष वादन किया

भींडर।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको द्वारा केदारेश्वर महादेव मंदिर केदारिया तथा हीता स्थिति सोमनाथ महादेव मंदिर पर घोष वादन किया गया।दोनों ही मंदिरों पर प्रातःकालीन आरती में भींडर खड़ के नीमड़ी,बासड़ा,केदारिया,हीता आदि स्थानों से आये घोषवादको ने वादन किया।यह जनकारी भींडर खंड कार्यवाह गोविंद चौबीसा ने दी।