LOCAL NEWS
चित्तौड कालिका माता के लिए पैदल यात्रियों का दल रवाना
कानोड ।नगर पालिका क्षेत्र नीमच रोड पर स्थित लोकदेवता राडा जी बाबजी के मुख्य भोपा प्रमोद प्रजापत के नेतृत्व में मंगलवार प्रातःभक्तों का एक दल चित्तौड कालिका माता दर्शन के लिए पैदल रवाना हुआ। पैदल यात्रियों के दल के मुकेश पुरोहित ने बताया कि नवानिया आश्रम के गुरु भैरव जी का सानिध्य प्राप्त होगा वह भी नवानिया से पदयात्रा करेगे। लगातार पैदल यात्रा कर बुधवार रात्रि तक कालिका माता दर्शन की योजना है जहां भक्त सत्संग में भाग लेंगे। पैदल यात्रियों में प्रमोद प्रजापत, मुकेश पुरोहित,लंकेश जोशी,धर्मेंद्र, ताराचंद, करण सिंह, बबलू पुरोहित,डालू मीणा ,जीतमल,केशव भोई सहित कई भक्त शामिल है ,बता दे कि राडा जी बावजी भोपाजी प्रमोद पूर्व में भी द्वारिका तक की पदयात्रा कर चूके है । पूर्व भाजपा पार्षद लालू जी मेघवाल, पूर्व नेताप्रतिपक्ष दीपक शर्मा ,भाजपा नेता विनोद जोशी ने पैदल यात्रियों के दल का स्वागत कर प्रस्थान करवाया।