भींडर में हर्षोल्लास के साथ मनाया होली और धुलंडी का पर्व, एक दूसरे को लगाया खूब रंग

भींडर। रंगों के पावन पर्व होली का त्योहार भींडर उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांव में होली व धुलेंडी के पर्व की धूम मची रही। रविवार को देर रात्रि शुभ मुहूर्त में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना के बाद होलिका का दहन हुआ। भींडर नगर के सूरजपोल चौराहे पर रात्रि 11:15 पर पंडित गजेंद्र चौबीसा ने पूजा अर्चना करवाई उसके बाद भव्य आतिशबाजी की गई होलिका का दहन हुआ। इससे पूर्व रंग बिरंगी विद्युत सजावट की गई साथ ही रंगोली बनाकर नगर वासियों ने ढोलकी थाप और थाली की झनकार व हाथों में लाठियां लिए हुए पारंपरिक वेशभूषा पहनकर गैर नृत्य किया सैकड़ो की संख्या में नगर वासी मौजूद रहे थे। होली के पूरे दिन बाजारों में जमकर ग्रामीणों ने रंगों व मिठाइयों की जमकर खरीदारी की। वहीं दूसरे दिन धुलंडी का पर्व मनाया नगर में सुबह से शुरू हुआ माहौल जो शाम तक जारी रहा युवा से लेकर बड़े बुजुर्ग महिलाओं ने भी जमकर गुलाल एक दूसरे को लगाई और होली की शुभकामनाएं दी। युवाओं की टोलियां सूरजपोल चौपाटी पर एकत्रित हुई उसके बाद अलग-अलग टोलिया बनाकर नगर के विभिन्न गलियों व मोहल्ले में निकले डीजे की धुन पर होली के गीतों पर जमकर झूमे। वहीं शाम को 4 बजे से भींडर नगर के आराध्यदेव नृसिंह भगवान मंदिर पर फागोत्सव मनाया गया जिसमें भगवान की विशेष महाआरती हुई जिसके बाद भगवान को जमकर गुलाल उड़ाई गई जिससे भगवान और भक्त सराबोर हो गये। मंदिर के बाहर भक्तों की संख्या खचाखच भरी हुई थी चारों ओर नृसिंह भगवान के जयकारों से गूंज उठा जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया ।उसके बाद युवाओं ने जमकर भगवान के गीतों पर जमकर नृत्य किया उसके बाद महाप्रसाद का वितरण हुआ।

भींडर में फागोत्सव खेलते हुए भक्त