LOCAL NEWS
भारत विकास परिषद शाखा भींडर के चुनाव सम्पन्न हुए
भींडर ।भारत विकास परिषद शाखा भींडर के चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता इन्द्र लाल फान्दोत ने की एवम चुनाव प्रभारी कृष्ण गोपाल मूंदड़ा रहे अध्यक्ष दिवस पति आमेटा,सचिव बाल मुकुंद मंदावत एवम कोषाध्यक्ष राज मल सुरावत निर्विरोध निर्वाचित हुए सभी की सलाह से कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमे शाखा संस्थापक सरक्षक उदय सिंह चौहान, सरक्षक मिठालाल फान्दोत, नूरुद्धिन बोहरा बैंक वाले,वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवती लाल पंड्या उपाध्यक्ष सुशील कुमार जैन एडवोकेट, बाकिर हुसैन बोहरा इंटालीवाले सह सचिव श्याम लाल चौबीसा ,उदय प्रकाश आमेटा, गुरुवंदन एवम छात्र अभिनन्दन प्रभारी ओम प्रकाश धर्मावत एवम सह प्रभारी श्री पाल हाथी भारत जानो एवम राष्ट्रीय समूह गान प्रभारी किशन लाल यादव एवम सह प्रभारी अंबा लाल चौबिसा सावन, चिकित्सा प्रभारी अतुल आमेटा सह प्रभारी मधुसूदन चौबीसा, वृक्षारोपण प्रभारी पुरुषोत्तम लाल चौबीसा, सह प्रभारी दयाल वेणावत , मुक्तिधाम प्रभारी भूपेन्द्र सिंह चौहान ,गोवत्स आहार प्रकल्प प्रभारी श्कलावती चौबीसा, सह प्रभारी राजेन्द्र चौबीसा, सेवा प्रभारी सुरेश कुमार नागौरी, सह प्रभारी कन्हैया लाल पंड्या को बनाये गए