पर्यावरण प्रेमियों ने कानोड़ में परींडे बांधें

कानोड।नगर पालिका क्षेत्र में पर्यावरण प्रेमियों ने गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परींडे बांधे । ठाकुर गोपाल राय मन्दिर से परींडे बांधने की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत भामाशाहों के सहयोग से नगर व आसपास के क्षेत्र में जहां पेड है उन्हीं पेड की शाखाओं पर परीडे बांधें जाएगे ओर प्रत्येक परींडे को नियमित स्वच्छ पानी से भरने के लिए ठाकुर गोपाल राय मित्र मण्डल के सदस्य को जिम्मेदारी भी दी जाएगी। सोमवार को अभियान की शुरुआत में गोपाल राय मित्र मण्डल के सदस्य संजय धींग, रीतेष पालिवाल, मुकेश पुरोहित, पर्यावरण प्रकोष्ठ सह संयोजक व पूर्व नेताप्रतिपक्ष दीपक शर्मा ,कुणाल लक्ष्यकार, पुष्पेन्द्र पालिवाल आदि उपस्थित रहे । पर्यावरण प्रेमियों ने गोधन के लिए जगह-जगह पानी की प्याऊ भरने का भी निर्णय लिया गया ।