LOCAL NEWS
भींडर नगर में कल पहली बार आराध्यदेव नृसिंह भगवान को फूलों से होली का फागोत्सव खेलाया जाएगा
जयदीप चौबीसा(जेडी)
भींडर।भक्त प्रहलाद धर्म जागरण सेवा समिति सुदंरकांड मंडल भीडंर के तत्वावधान में गुरुवार को दशामाता जी के पावन अवसर पर पहली बार भीडंर नगर के आराध्य देव श्री नृसिंह भगवान को शाम 8:15 बजे से फूलो की होली का फागोत्सव होगा। इस आयोजन में भगवान के संघ फूलों की होली का भक्तगण आनंद लेंगे