LOCAL NEWS
भींडर से अडिंन्दा पार्श्वनाथ जी तक पैदल यात्रा 4 को होगी रवाना
भींडर ।भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक अवसर पर नवी बार आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर भींडर से 4 मई शनिवार दोपहर 2 बजे आदिनाथ युवा मंडल भींडर के तत्वाधान में सकल दिगम्बर जैन समाज भींडर के सानिध्य में पदयात्रा रवाना होगी पदयात्रा रावली पोल, सदर बाजार ,चावड़ा चौक, मोची वाडा, रामपोल बीएस स्टेंड होते हुए बांसड़ा ,अमरपुरा ,खेरोदा, ओनार सिंह जी की भागल होते हुए रात्रि में अडीन्दा पार्श्वनाथ जी पहुंचेगी जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रावक श्राविकाएं भाग लेंगे