कपासन।मेवाड़ के प्रसिद्ध शनिधाम श्री शनिमहाराज आली के तीन दिवसीय वार्षिक मेले में बीती रात भजन संध्या का आयोजन हुआ।जिसमें भजन गायकों ने श्री शनिदेव को समर्पित कई भजन प्रस्तुत किए।
श्री शनि महाराज आली के तीन दिवसीय वार्षिक ।मेले के पहले दिन बीती रात रंगमंच पर यश म्यूजिकल ग्रुप की ओर से एक शाम श्री शनिदेव के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया।
भजन संध्या भगवान श्री शनि महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। भजन गायक बबलू राजस्थानी ने
गणपति वंदना और गुरु महिमा के भजन प्रस्तुत किए।इसके बाद भजन गायक प्रेम शंकर जाट ने श्री शनिदेव को समर्पित कई भजन भजन प्रस्तुत किए।जिसमें आली गांव में श्री शनिदेव को धाम,म्हारा श्री शनिदेव बिराजिया आली धाम ,श्री शनिदेव को मेलों भारी देखन ने चाला आदि भजन प्रस्तुत किए।जिस पर श्रद्धालु झूम उठे। भजन गायक भेरूलाल बारेगामा ने भी श्री शनि देव,श्री सांवलिया जी, माता जी, श्री राम और बालाजी के कई भजन प्रस्तुत किए। भजनों पर डांसर नीलू रंगीली, शालू नागौरी, सुमन, राधिका, पायल चौहान ने आकर्षक डांस किए। कॉमेडी किंग रमेश कुमावत और शालू नागोरी ने कॉमेडी कर दर्शकों का मनोरंजन किया।कार्यक्रम रात तीन बजे तक चला।
भजन संध्या के मुख्य अतिथि एसएचओ रतन सिंह थे।विशिष्ठ अतिथि एसआई लादूलाल थे।तीर्थ स्थल प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर, सचिव कालुसिंह चौहान, उपाध्यक्ष गोपाल लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष देवीलाल गाडरी,सदस्य सत्यनारायण जाट, , भेरुलाल गाडरी, रतनलाल सुथार, कन्हैया दास वैष्णव ,रतन सुथार, कालू किर, नारायण लोधा,भगवान लाल गाडरी,पूजारी कैलाश गिरी सहित कमेटी सदस्य उपस्थित रहे। भजन संध्या में आस पास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग आए। मेला ग्राउंड पर लगे बाजार में भी रात 12 बजे तक भिड़ रही।बचों सहित बड़ों ने चकरी झूले का लुफ्त उठाया।