सकल दिगम्बर जैन समाज समाजजनों ने चातुर्मास के लिए की विनती

भींडर।भींडर में इस वर्ष चातुर्मास का लिए सकल दिगम्बर जैन समाज भींडर की ओर से आचार्य शिरोमणि दिगम्बर सन्त परम पूज्य वर्धमान सागर महाराज के प्रियाग्र शिष्य परम पूज्य मुनि अपूर्व सागर महाराज ,अर्पित सागर महाराज, क्षुल्लक महोदय सागर महाराज करावली जिला सलुंबर में विराजित संघ को धर्म नगरी भींडर में चातुर्मास के लिए विनती कर संघ के चरणों में श्री फल भेंट किया समाज के गोवर्धन लाल वालावत, नाना लाल बोहरा , शान्ति लाल फान्दोत , चन्दन मल लुण दिया ,ललित कुमार उदयपुरिया, श्री पाल हाती , इन्द्र लाल फान्दोत, पारस मल डुंगरिया थे।