LOCAL NEWS
बैसाखी पूर्णिमा पर केदारेश्वर महादेव केदारिया में लगा मेलाहुई भजन संध्या
वल्लभनगर।प्रसिद्ध प्राचीनतम श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर केदारिया में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बैसाखी पूर्णिमा पर गुरुवार को केदारेश्वर महादेव मेला समिति के तत्वाधान में मेला लगा।यँहा महादेव मंदिर परिसर में स्थित कुंड के जल को श्रद्धालुओं द्वारा गंगा का चौथा पाया माना जाता है यँहा नहाने से चर्म रोग ठीक होते है बैसाखी पूर्णिमा के अवसर पर केदारिया सहित आसपास के गाँव बांसड़ा , बामणिया, अमरपुरा , हमेरपुरा ,खेड़ली , लाल जी खेड़ा, सुंदरपुरा , हिंता, बड़गांव आदि गांवों से महिला , पुरुष व बच्चों सहित हजारों श्रद्धालुओं ने इतनी तेज गर्मी के बावजुद भी भाग लिया मेले में बच्चों के खिलौने, कपड़े ,गुब्बारे आदि की दुकानों के साथ डोलर चकरी झूला में बच्चों के साथ बड़ों ने भी आनंद लिया रात को विशाल संगीतमय भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमें संत भोला गिरी महाराज व प्यारे लाल गुर्जर सहित कई कलाकारों ने अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्य राज सिंह मेवाड़ थे विशिष्ट अतिथि राम चंद्र जोशी गांधीनगर गुजरात थे मुख्य अतिथि लक्ष्य राज सिंह मेवाड़ ने केदारेश्वर महादेव का विधि विधान से रुद्रा अभिषेक कर सर्व मंगल की कामना की।