चिलचिलाती धूप व गर्मी से लोग बेहाल, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

भींडर। उपखंड सहित आसपास के गांव में चिलचिलाती धूप व गर्मी की वजह से लोगों का बुरा हाल रहा। भीण्डर शहर के मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा और लोगों का आवागमन कम रहा। सुबह ही धूप तेज हो जाती है, अचानक तेज गर्मी ने दस्तक दे दी है। ऐसी गर्मी देखकर कहा जा रहा है कि इस बार रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ सकती है। धूप लोगों को बेहाल कर रही है। दिनभर पंखे, फर्राटे, कूलर भी चलने शुरू हो गई है। तापमान में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। सुबह आठ बजे के बाद से ही धूप तल्ख हो गई। दोपहर 12 बजे के बाद पश्चिमी हवाओं ने जोर पकड़ा तो धूप चुभने लगी। बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। धूप तेज होने के कारण बाजारों में चहल-पहल कम हो रही। हालांकि शाम होने के बाद बाजारों में चहल-पहल शुरू हो जाती है। गर्मी ने लोगों को जून की याद दिला दी है, तापमान की बात करें तो यह 40 डिग्री के पार तक पहुंच गिया है। डाक्टर ने सलाह दी कि सूती कपड़े पहनकर ही बाहर निकलने में भलाई है। बच्चों व महिलाओं को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।