LOCAL NEWS
भारत विकास परिषद शाखा भींडर में दायित्व ग्रहण एवम प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आज
भींडर।भारत विकास परिषद शाखा भींडर में मंगलवार को शक के दायित्व ग्रहण एवं प्रतिभावान छात्र छात्रों का सम्मान समारोह किया जाएगा।परिषद के सचिव बाल मुकुंद मन्दावत ने बताया की सांयकाल 7 बजे दायित्व ग्रहण एवम छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह प्रभा मेगा मार्ट के ऊपर ,हॉस्पिटल रोड भींडर में आयोजित किया जा रहा हे जिसमे मुख्य अतिथि उदय लाल डांगी विधायक महोदय अध्यक्षता गिरीश पानेरी प्रांतीय अध्यक्ष अतिविशिष्ट अतिथि राजेन्द्र सिंह जैन पुलिस उप अधीक्षक वृत्त वल्लभनगर, विशिष्ट अतिथि डा. संकेत जैन खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी भींडर, पूना राम गुर्जर पुलिस निरीक्षक थाना भींडर,पंकज गागावत,अध्यक्ष उदयपुर मार्बल एसोसिएसन, श्याम सुंदर साहू जिलाध्यक्ष तेलिक साहू समाज उदयपुर, आर. सी. मीणा भारतीय जीवन बीमा निगम, इन्द्र लाल फान्दोत प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी रहेंगे