भटेवर।धन्वंतरि की आयुर्वेद सेवा समिति भटेवर द्वारा नरेगा श्रमिकों को एवम बस स्टैंड पर यात्रियों को बेल, शंखपुष्पी, ब्राह्मी युक्त आयुर्वेदिक शरबत पिलाया गया। नौतपा के चौथे दिन आयुर्वेद सेवा समिति द्वारा भटेवर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत नरेगा श्रमिकों को जानलेवा गर्मी से राहत एवम तापघात से बचाव हेतु जड़ी बूटियां द्वारा निर्मित शरबत के साथ ही बुखार, उल्टी दस्त आदि बीमारियों के बचाव हेतु दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई । संस्थान के संस्थापक देवीलाल मेनारिया ने बताया कि करीब 60 कार्मिकों को कार्यस्थल पर जाकर के चिकित्सालय स्टाफ द्वारा गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाव की दवाइयां दी गई । इसके साथ ही बस स्टैंड व चौराहे पर आने-जाने वाले राहगीरों को भी शरबत रूपी काढ़ा पिलाया गया । सेवा समिति के मंत्री प्रेमशंकर रामावत ने बताया की इस पुनित कार्य में ग्राम पंचायत भटेवर के सरपंच हेमंत अहीर ,पंचायत के सहायक सचिव गणपत सोनी, चिकित्सालय स्टाफ विष्णु सोनी, प्रशिक्षु राहुल सोनी, चिराग आमेटा ने अपनी सेवाएं दी। नौतपा के सभी दिन विभिन्न पंचायतो में चलाए जा रहे राहत कार्यों में कार्यरत श्रमिकों की सेवा व उपचार के लिए किया जा रहा है। सेवा समिति के इस कार्य से नरेगा श्रमिकों को काफी राहत मिली और उन्होंने इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की और संस्थान के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।