LOCAL NEWS
चारधाम की यात्रा कर लौटने पर किया स्वागत
कानोड़।नगर पालिका क्षेत्र ब्रह्मपुरी निवासी चौबीसा ब्राह्मणों का एक दल चारधाम उत्तराखंड यात्रा कर सकुशल लौटने पर समाज जनों द्वारा स्वागत किया गया । यात्री दल अपराह्न नृसिंह वाटिका पहुंचा जहां से यात्री दल कमलवाला तालाब स्थित पथ की देवी पथवारी माता की मंत्रोच्चार द्वारा पूजा अर्चना कर सकुशल यात्रा का आभार व्यक्त किया गया । वार्ड पार्षद व पूर्व नेताप्रतिपक्ष दीपक शर्मा ने समस्त यात्रियों को वेदमाता गायत्री देवी चालीसा धार्मिक पुस्तक भेंट कर स्वागत किया । पथवारी देवी की पूजा के बाद बैण्ड बाजों के साथ गंगामाता के कलश को महिलाओं ने मस्तिष्क पर धारण कर मंसूरी मोहल्ला,शिवगंज बाजार, गोपाल मन्दिर होते हुए चौबीसा समाज के नोहरे में पहुची जहां समाज जनों का प्रसादी कार्यक्रम हुआ।