हीता चामुंडा माता मंदिर भंडार से निकले दो लाख 14 हजार 635 रूपये

भींडर। चामुंडा माता मंदिर भंडार गुरुवार को खोला गया जिसमें 2 लाख 14 हजार 635 रुपए प्राप्त हुए व एक जोड़ी चांदी का पायजब भेट स्वरूप प्राप्त हुआ यह राशि 30 दिन में प्राप्त हुई मंदिर मंडल सदस्य अवंतिलाल चौधरी ने बताया कि हर अमावस्या को मंदिर मंडल सदस्य व ग्राम वासियों द्वारा भंडार खोला जाता है वह हर अमावस्या को मंदिर विकास समिति की ओर से मंदिर विकास के लिए रूपरेखा तैयार की जाती है अभी वर्तमान में मंदिर विकास समिति द्वारा मकराना के मार्बल से भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा रहा है इस अवसर पर मंदिर मंडल सदस्य व कई ग्रामीण उपस्थित थे