केशव व्यास विप्र फाउंडेशन देहात (पूर्वी)के जिलाध्यक्ष, रामावत सहित 4 जिला महामंत्री नियुक्त

भटेवर। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल और प्रभारी प्रमोद पालीवाल की अनुशंसा पर प्रदेश महामंत्री राकेश जोशी ने बड़गांव के केशव व्यास को विप्र फाउंडेशन देहात जिला उदयपुर(पूर्वी) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। साथ ही मेनार के सेवानिवृत शिक्षक और पूर्व में दो बार महामंत्री रह चुके प्रेम शंकर रामावत को देहात जिला पूर्वी का लगातार तीसरी बार महामंत्री नियुक्त किया। पूर्वी जिले का विस्तृत कार्यक्षेत्र होने से कुल चार महामंत्री नियुक्त किए गए हैं । बेदला के गणेश नागदा, देबारी के प्रेम शंकर शर्मा, चंगेडी (डबोक)के लोकेश पालीवाल को महामंत्री नियुक्त किया गया है । सभी चारों महामंत्री जिला अध्यक्ष केशव व्यास के निर्देशन में संपूर्ण पूर्वी जिले में समस्त 8 तहसीलों में भी विप्र फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही समाज सेवा की विभिन्न गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करेंगे एवं समस्त तहसीलों की नई कार्यकारिणियों का गठन करेंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही विप्र युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (जॉन1ए ) नरेंद्र पालीवाल को विप्र फाउंडेशन का प्रदेशध्यक्ष नियुक्त किए जाने एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केके शर्मा को राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त हो जाने के बाद नई नियुक्तियों का दौरा जारी है।