LOCAL NEWS
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस भीम में युवा वोलेंटियर के लिए हुई कार्यशाला
राजसमन्द ।कॅरियर संस्थान राजसमन्द द्वारा भीम में बुधवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर चौहान कोचिंग क्लासेज पर भीम एवं आस पास के ग्रामीण युवा वोलेंटियर के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला को संस्थान के भीम प्रभारी यूथ एंटरप्रेन्योर प्रवीण सिंह चौहान ने संबोधित किया । चौहान ने बताया की किसी देश के बच्चे अगर शिक्षित और स्वस्थ होंगे तो वह देश उन्नति और प्रगति करेगा और देश में खुशहाली आयेगी। अगर बच्चे ही किताबों को छोड़कर कल-कारखानों में काम करने लगेंगे तो देश और समाज का भविष्य उज्ज्वल नहीं होगा। बाल श्रम केवल भारत तक ही सीमित नहीं है, यह एक वैश्विक समस्या है। संस्थान सचिव निलेश पालीवाल ने वर्चुअल संबोधित किया और कहा की बालश्रम से राष्ट्र की नव पीढ़ी के कर्णधारों की रक्षा करना हमारा नेतिक दायित्व है । कार्यशाला में बाल श्रम को खत्म करने और बच्चों को शोषण से बचाने के लिए सामूहिक कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया गया और सभी ने बाल श्रम रोकने के लिए शपथ ली । इस अवसर पर जगदीश सिंह, हेमेंद्र सिंह, टीकम सिंह, किरण फुलवारी, प्रतिमा, खुशबु, डिम्पल चौहान, कोमल राजपूत, तारा कुमारी, प्रिय चौहान, मदन सिंह, हरदेव सिंह, कुनाल सिंह, खुशवीर सिंह, गजेन्द्र सिंह, राधिका कुमारी, ललित सिंह, पवन सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, अरुण सिंह, कुलदीप सिंह, गोविन्द गुर्जर, भेरू सिंह, ललित सिंह, धड़कन, रूद्र, ईश्वर सिंह, प्रदीप, नवनीत, ईश्वर प्रजापत सिंह कई भीम एवं आस पास के ग्रामीण इलाको के युवक युवतिया मोजूद रहे।