विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठपूर्वी देहात युवा प्रकोष्ठ जिला उदयपुर की कार्यकारणी विस्तार

उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ (जोन-1A) के प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा एवं पूर्वी देहात युवा प्रकोष्ठ जिला उदयपुर के जिलाध्यक्ष सुनील पालीवाल के निर्देशानुसार विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ (पूर्वी देहात जिला उदयपुर) में वर्ष 2024-26 कार्यकारिणी के लिए परीक्षित श्रीमाली, जय पाठक एवं प्रियांश पालीवाल को पूर्वी देहात युवा प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। उनके साथ ही दिनेश नागदा, जयदीप नागदा को सचिव एवं अजय दवे को संयुक्त सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।