निर्जला एकादशी पर श्री हरि मंदिरों में हुए धार्मिक अनुष्ठान

भींडर।निर्जला एकादशी का पर्व उपखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में धूमधाम के साथ सोमवार को मनाया गया। इस दिन महिला व पुरुष निर्जला एकादशी का उपवास रखा और पूरे दिन निर्जल रहकर भगवान की पूजा अर्चना की साथ ही नगर के श्री हरि मंदिरों में ठाकुर जी को विशेष श्रृंगार धराया जाएगा पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठानों का दौरा जारी रहा। भींडर नगर के आराध्यदेव नृसिंह भगवान को आकर्षक श्रंगार धराया गया साथ ही पंडितों द्वारा रुद्राभिषेक पाठ किए गए और आम का भोग धराया गया शाम को नृसिंह मंदिर की शोभायात्रा निकली उसके बाद एकादशी की कथा हुई।