तरंग सेलिब्रेटिंग कलेक्टिवाइजेशन का कल होगा शुभारम्भ

उदयपुर। राजस्थान राज्य के कृषक उत्पादक संगठनों ओएफपीओ और स्वयं सहायता समूह को उनके उत्पादों के प्रभावी विपणन एवं उनकी पहुंच बाजार तक बढ़ाने के लिए नाबार्ड एसएफएसी एवं ओएनडीसी द्वारा टाउन हॉल, नगर निगम ,उदयपुर में दिनांक 21से 23 जून 2024 तक तरंग सेलिब्रेटिंग कलेक्टिवाइजेशन’ मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में राज्यभर के विभिन्न जिलों से आए कृषक उत्पादक संगठन और स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे नाबार्ड की यह नवोन्मेषी पहल है इस तरह के मेले के आयोजन से किसानों को अपने उत्पाद सीधे ग्राहकों को बेचने का अवसर मिलेगा और उन्हें अपने उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त होगा नाबार्ड द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर ले जाने की इस पहल से इन संगठनों को एक नई दिशा मिलेगी साथ ही युवा पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे इस तरह के संगठन बनाकर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकें। मेले में राज्य के विभिन्न स्थानीय विशिष्ट उत्पादों जैसे कि खाने के उत्पाद जीवनशैली उत्पाद, हस्तशिल्प इत्यादि की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जाएगी इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उत्पादों के विपणन और ब्रांड निर्माण को सक्षम बनाना और ओएनडीसी नेटवर्क की मदद से देश भर में उनकी बिक्री को बढ़ाना है। मेले में आने वाले लोग विभिन्न स्टालों पर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त भी उठा पाएंगे इसके साथ ही ग्राहकों के मनोरंजन के लिए हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा उदयपुर वासी ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेले में भाग लेकर कृषक उत्पादक संगठनों को ओएफपीओ और स्वयं सहायता समूहों का उत्साह बढ़ा सकते हैं और अपने व अपने घर और परिवार के लिए राजस्थान की एक सौगात अपने साथ लेकर जा सकते हैं *तरंग सेलिब्रेटिंग कलेक्टिवाइजेशन* प्रदर्शनी दिनांक 21 से 23 जून 2024 तक टाउन हॉल नगर निगम उदयपुर में सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।