इस बार होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम:- इस बार होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में 5 जुलाई को महिला सत्संग, 6 जुलाई प्रातः पंडितो द्वारा भगवान का अभिषेक एवं सांयकाल 8 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं 7 जुलाई को दोपहर 2 बजे से विशाल रथयात्रा का आयोजन होगा।
श्रीधर मन्दिर से रवाना होकर इन मार्गों से गुजरेगी रथयात्रा:-
सात जुलाई दोपहर 2 बजे रावलीपोल स्थित श्रीधर भगवान मन्दिर से रथयात्रा रवाना होगी। रथयात्रा रावलीपोल से सर्राफा बाजार, मोचीवाड़ा, बाहर का शहर, रामपोल बस स्टेण्ड, हॉस्पिटल रोड, धारता रोड, सूरजपोल, नृसिंह भगवान मन्दिर, सदर बाजार होते हुए पुनः श्रीधर मन्दिर पहुंचेगी। मार्ग में नगरवासियों द्वारा ठाकुर जी का स्वागत-सत्कार किया जाएगा।यहां पर भव्य आरती की जायेगी।