उदयपुर।महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर वल्लभनगर के पूर्व विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत के नेतृत्त्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मेवाड़ के गौरव शहीद मेजर मुस्तफ़ा जकीउदीन को मरणोपरांत राष्ट्रपति द्वारा उनके माता फातिमा पिता जकीउदीन बोहरा को शोर्य् च्रक से सम्मानित होकर घर लौटकर आने पर पूर्व विधायक श्रीमती प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत के नेतृत्त्व में कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत एंव सम्मान किया गया इस मौके पर वरिष्ठ नेता शंकर लाल चौधरी पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पंचायत समिति भीण्डर ब्लॉक अध्यक्ष खेम राज मीणा, जिला महासचिव भगवान लाल अहीर, संगठन महामंत्री डाल चन्द नागदा, वल्लभनगर नगरपालिका अध्यक्ष दुर्गा देवी गुर्जर, मंडल अध्यक्षगण चन्दु जोशी, श्याम लाल मेनारिया पुर्व सरपंच वेणी राम जणवा, अमर चंद मीणा, सोहन लाल मेनारिया, मांगी लाल भील, पार्षद सलिम मोहम्मद, पुर्व पंचायत समिति सदस्य व नगर अध्यक्ष भेरु लाल पाराशर, मुकेश चौबीसा, राजु दोलावत, वरदी चंद डांगी, गोपी लाल गाडरी, केलाश जनवा, विजेन्द्र पाल सिंह, उदयलाल डांगी, राजकुमार गुर्जर, निर्मल प्रजापत, शक्ति सिंह, बलवीर सिंह, श्रवण जणवा, शंकर डांगी सहित कई वरिष्ठ एंव युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।