LOCAL NEWS
राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभाके श्याम सुंदर साहू बने उदयपुर संभाग अध्यक्ष
भींडर। राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा जयपुर के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम साहू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व संभाग प्रभारी देवेन्द्र साहू कि अनुशंसा पर नगर पालिका भींडर के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष श्याम सुंदर साहू को राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा का उदयपुर संभाग अध्यक्ष पद के लिए नियुक्ति दी गई है।प्रान्तीय सोशल मीडिया प्रभारी लोकेश पंचोली ने बताया की महासभा के उदयपुर संभाग अध्यक्ष पद पर नियुक्ति देने पर प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए महासभा प्रदेश अध्यक्ष देवीलाल साहू महामंत्री आत्माराम मेघराज गुलानिया, संघठन मंत्री गोपाल साहू का व महासभा के सभी पदाधिकारियो का हार्दिक आभार प्रकट किया है ।