लता चौबीसा विप्र फाउंडेशन भींडर तहसील अध्यक्ष मनोनीत

वल्लभनगर,मेवाड़ी खबर। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ जॉन 1 ए की प्रदेश अध्यक्ष इंदिरा शर्मा एवं विप फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ पूर्वी देहात उदयपुर की जिलाध्यक्ष विद्या शर्मा के निर्देशानुसार जिला महामंत्री पूर्वी देहात राजकुमारी शर्मा ने संगठनात्मक नियुक्ति करते हुए सत्र 2024 से 26 तक के लिए भींडर तहसील महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी में लता चौबीसा को तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया है। अध्यक्ष के अलावा कार्यकारिणी में टीना मेनारिया निवासी वरणी व कलावती चौबीसा,निवासी भींडर( एडवोकेट) को तहसील महामंत्री एवं कुसुमलता आमेटा निवासी भींडर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है।