जश्न-ए-ईद मिलाद उन नबी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

भीण्डर। कस्बे में जश्न-ए-ईद मिलाद उन नबी का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर पैगम्बर हजरत मौहम्मद साहब की योमे पैदाइश मनाई गई. । शहर के सभी मस्जिदों एवं कमेटी द्वारा अलग-अलग जगह से जुलूस निकालकर बाहर का शहर स्थित खैरुल मस्जिद पर पहुंचे। जहां से एक साथ कतार बद्ध होकर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बोहर वाडी,मोचीवाड़ा ,सदर बाजार , साठडिया बाजार, नायकवाड़ी होते हुए बाहर के शहर में पहुंचा। जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग सहित युवक साथ चल रहे थे।जुलूस के दौरान जगह-जगह जुलूस में चल रहे बच्चों को बिस्कुट , चाकलेट व अन्य पदार्थ वितरित किए गए. ।मुस्लिम समाज के लोग पताका, झंडियों के साथ हाथों में लेकर चल रहे थे ।जुलूस के साथ ऊंटों की सवारी देखी गई.। कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए थाना अधिकारी पुनाराम गुर्जर के नेतृत्व में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम देखने को मिले। वही मुस्लिम समाज के द्वारा जुलूस के अंत में थाना अधिकारी पुनाराम गुर्जर को मोठड़ा पहना कर धन्यवाद दिया किया गया