मेवाड़ी खबर@भींडर। जगतगुरु शंकराचार्य 1008 अवि मुक्तेश्वानंद के नेतृत्व में गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग को लेकर चलाए जा रहे हैं आंदोलन के क्रम में इसके तहत चितोडगढ गौ सांसद एडवोकेट जसवंत सिंह राठौड़ की अनुशंसा से प्रदेश प्रभारी बाबू लाल जांगिड़ ने वल्लभनगर विधानसभा गौ विधायक धर्मेन्द्र पोखरना भीण्डर को गौ विधायक नियुक्त किया गया है।