मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर
ग्राम पंचायत मेनार की ओर से 8 दिवसीय 26वे विशाल अम्बामाता पशुमेला का उद्घाटन आज गुरुवार सुबह 11 बजे मेनार ढंड तालाब के सामने हिरोला की छापर में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के मुख्य आथित्य में होगा। ग्राम विकास अधिकारी प्रभुलाल यादव, ग्राम पंचायत मेनार सरपंच प्रमोद कुमार, उपसरपंच मांगीलाल सिंगावत, वार्ड पंच प्रेम पांचावत, दयाशंकर लुणावत, विक्रम सुथार, हुक्मीचंद सुथार, संजय मेघवाल, प्रतिनिधि अम्बालाल रूपावत, जीवन दावोत, नरेशगिरी द्वारा मेले को लेकर बुधवार शाम को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
आज गुरुवार सुबह 10 बजे उद्घाटन से पूर्व गाजे बाजे के साथ अम्बेमाताजी मंदिर से माँ जगदम्बा की प्रतिमा को मेला प्रांगण में लाया जाएगा, तत्पश्चात माता का पंडित के सानिध्य में विधिवत पूजन अर्चन कर स्थापना की जाएगी। मेले में मनोरंजन के साधन चकरी, डोलर, मौत का कुँआ, जादूगर शो, प्यारेलाल शो, सर्कस, मनिहारी आदि की दुकानो के आने का क्रम जारी है। इधर ग्राम पंचायत द्वारा मेले में पशुओ के लिए टीकाकरण, चिकित्सा व्यवस्था, बिजली, पानी, मोटरसाइकिल और कार पार्किंग व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक व्यवस्था उपखंड अधिकारी वल्लभनगर सुरेंद्र पाटीदार व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस थाना खेरोदा से थानाधिकारी के नेतृत्व में जवान एसआई लक्ष्मण सिंह, नितेश 24 घंटे जाब्ता तैनात रहेगा।
ग्राम विकास अधिकारी प्रभूलाल यादव ने बताया कि मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, अध्यक्षता वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख ममता कुंवर, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, प्रमोद सामर, विकास अधिकारी प. स. वल्लभनगर सुशील चौहान, थानाधिकारी खेरोदा होंगे। मेले व उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर अलग-अलग टीमें गठित कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। सरपंच प्रमोद कुमार, सचिव प्रभूलाल यादव ने बताया कि मेले में बुधवार शाम तक 750 प्लॉट आवंटित हो चुके है तथा प्लॉट आवंटन का क्रम अभी भी जारी है। मेले में साफ सफाई, चिकित्सा, प्लॉट आंवटन, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, पानी, पुलिस व्यवस्था तथा बाहर से आने वाले व्यापारियों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध हेतु सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।