मेवाड़ी खबर@भींडर।
क्षेत्र की खुशहाली की कामना को लेकर श्री सांवलिया सेठ पैदल यात्रा संघ भींडर की और से रविवार को 10 सदस्यों का दल श्री सांवलिया सेठ मंडफिया दर्शन के लिए पैदल यात्रा के लिए दल रवाना हुआ। भींडर नगर के आराध्यदेव नृसिंह भगवान ,पिपलिया बावजी के दर्शन कर और पूजा अर्चना के बाद दल में भूपेश विजावत,कार्तिक शर्मा,,मयंक विजावत,योगेश पंड्या,भारत भोजावत,उमेश उपाध्याय ,राघव वेनावत सदस्य रवाना हुए।इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राज सिंह झाला ने समस्त पैदल यात्रियों का उपरना पहनाकर सभी का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील कुकड़ा, पूर्व पार्षद नारायण लाल व्यास, दिनेश मेनारिया, चुन्नीलाल अहीर, ने समस्त पैदल यात्रियों का स्वागत किया।
Oplus_131072