
सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। मार्ग पर बिखरी पड़ी धूल खा खा कर दुकानदार और स्थानीय नागरिक भी काफी परेशान हो चुके हैं । आए दिन वाहन धारी इन गड्ढे से हादसे हो रहे हैं जिससे कई जने चोटिल हो चुके हैं।

सड़क के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि सड़क जमीन में धस गई और गहरे गड्ढे हो चुके हैं। एक किनारे से दूसरे किनारे तक सड़क पूरी तरह से टूट गई है। वही धारता रोड से लेकर सूरजपोल तक की सड़क को नई पाइपलाइन डालने के लिए जलदाय विभाग की ओर से खोदी गई थी लेकिन इस सड़क पर वापिस इसको रिपेयरिंग नहीं करने से भी इसी मार्ग पर भी कई हादसे हो चुके हैं। गौरतलब है कि यह मार्ग भींडर से उदयपुर जाने वाला मुख्य मार्ग है यहां से प्रतिदिन कई दुपहिया और चार पहिया वाहन धारी साथ ही राहगीर गुजरते हैं। स्थानीय प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार को भी कई बार अवगत करवाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों ने इस सड़क मार्ग पर पेज वर्क करने की मांग की है
Deepavali advertisement


























