उदयपुर (ओम भास्कर ब्यूरो)
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षैत्र के केलझर महादेव की मुख्य चारदिवारी निर्माण कार्य का मंगलवार को क्षैत्रीय विधायक चंद्रभानसिंह आक्या द्वारा शिलान्यास किया गया।
केलझर महादेव की मुख्य चारदिवारी गत वर्ष बारीश में ढह गई थी। इस पर विधायक चंद्रभानसिंह आक्या द्वारा अपने विधायक मद से इस चारदिवारी निर्माण हेतु राशी स्वीकृत की गई। मंगलवार को केलझर महादेव में विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष भंवरसिंह, नेतावल गढ़ पाछली पूर्व सरपंच रामेश्वरलाल धाकड़, एराल जीएसएस अध्यक्ष शिवलाल शर्मा, आदित्यवीर सिंह, घटियावली उप सरपंच ज्ञानेश्वर पूरी, पूर्व सरपंच गोविन्दसिंह, पूर्व सरपंच भेरूलाल कुमावत, ताराचंद गुर्जर, रतनलाल गुर्जर, लालसिंह भाटी, गोवर्धनसिंह भाटी, कृष्णपाल सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक बगदीराम गाडरी, कालुलाल कुमावत, हरिओम वेष्णव, केसरसिंह, पंचायत समिति सदस्य मंजूदेवी, घीसुलाल चारण, भरत जैन, नाहरसिंह चित्तौडीखेड़ा, आशाराम जाट, बगदीराम धाकड़, भोपालसिंह, सागर गुर्जर, सेमलिया सरपंच किशन शर्मा आदि उपस्थित थे।