आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल

मेवाड़ीखबर@डेस्क टीम वल्लभनगर। राष्ट्र संत आचार्य सुनील सागरजी महाराज ससंघ की प्रेरणा से लगातार चौथे वर्ष आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन, भींडर द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को शीतकाल में ठंड से बचाव हेतु भटेवर क्षेत्र में रोड किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किए गए। इस अवसर पर अनिल स्वर्णकार, श्रवण जणवा, स्काउटर सुनील सोनी मौजूद थे। संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन निरंतर बस्तियों ने बच्चों को पाठ्यसामग्री , जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री किट, मिठाई ,भोजन पैकेट, कंबल ,स्वेटर वितरण कर मदद कर रहा है। कंबल वितरण में डॉ विनोद जैन जयपुर, महेंद्र बंड़ी मुंबई, डिंपल हेमेंद्र हंडावत उदयपुर का सहयोग मिला। संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार ने बताया कि पूरे दिसंबर माह में विभिन्न बस्तियों में जरूरतमंद लोग को शीतकाल में 200 कम्बल और स्वेटर का वितरण किया जाएगा। उल्लेखनीय हैं कि जरुरतमंद लोगों की सेवा के उत्कृष्ट कार्यों से फाउंडेशन को 24 नवंबर को अंतराष्ट्रीय अवॉर्ड और संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार को समाजसेवा शिरोमणि उपाधि सम्मान मिला।

advertisement