मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर
अतिशय क्षेत्र अडिंदा पार्श्वनाथ मंदिर परिसर कार्यालय में अडिंदा पार्श्वनाथ प्रन्यास ट्रस्ट
का चुनाव विधिवत प्रक्रिया से संपन्न हुआ।
जिसमें सुरेश हिसावत को लगातार दूसरी बार ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया। सर्व सम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर सुरेश हिसावत को उपस्थित सभी सदस्यों ने फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दी। उल्लेखनीय हैं कि सुरेश हिसावत के अध्यक्षीय कार्यकाल में अतिशय क्षेत्र अडिंदा पार्श्वनाथ मंदिर परिसर में काफी विकास कार्य हुए।