LOCAL NEWS
दो दिवसीय उत्सव एग्जीबिशन 22 व 23 जुलाई :-
उदयपुर।उत्सव एक्जीबीशन का आयोजन दो दिवसीय 22 व 23 जुलाई को होटल श्रीजी में होगा। ओरगेनाइजर सीमा ईनाणी ने बताया की इसमे महीलाओ द्वारा बनाए गये विभिन्न उत्पादो की स्टॉल लगाई जाएगी। यह स्टाल्स चित्तौड़गढ़ से ही नही बल्कि पुरे भारत वर्ष से, सुरत,मुम्बई, अहमदाबाद, जयपूर ,उदयपुर,कोटा आगरा, भीलवाडा आदी जगह से आ रही है। इस एग्जीबिशनका आयोजन पहली बार चित्तौड़गढ़ मे किया जा रहा है। शहर के सभी लोगो मैं इसके लिए काफी उत्साह है। इसमें त्योहार की राखिया ,सूट साडिया ,बेग ,एंटीक ज्वेलरी, हर्बल प्रोडक्ट्स, ओषधियाँ आदी मिलेंगे ।इसमे हमारे मुख्यअतिथि शुशिला कवंर रहेगी व उद्घाटन, श्रीमति सुशिला कँवर द्वारा 11 बजे होटल श्री जी में होगा ।