मेवाड़ी खबर@भींडर।
विप्र फाउंडेशन तहसील भिंडर के पदाधिकारी एवं सनातन प्रेमियों ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम उपखंड अधिकारी भिंडर को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया कि राजस्थान एवं भारत सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षा केंद्र पर प्रतियोगी परिक्षाओं में स्थानीय / पुलिस प्रशासन द्वारा जाँच के नाम पर हठ धर्मिता से सनातन संस्कृति के प्रतिको जैसे यज्ञोपवित (जनेऊ), मंगलसूत्र, कलावा, गले में जेवड़ी आदी उतरवा कर सनातन संस्कृति व परिक्षार्थी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कार्य करते है जो कि सरासर गलत है इस कृत्य की विप्रफाउंडेशन तहसील भिंडर गौर निंदा करता है। अभी हाल ही में आयोजित रीट की परिक्षाओं में डुंगरपुर एवं चित्तौड़गढ़ जिलों में परिक्षार्थीयों की यज्ञोपवित (जनेऊ), मंगलसूत्र, कलावा आदी उतरवाकर उन्हे परिक्षाकेन्द्र में प्रवेश दिया गया जो की सनातन संस्कृति एवं व्यक्तिगत भावनाओं को आहत करने वाला कदम है एवं निन्दनीय है आगामी परीक्षाओं में ऐसे कृत्य की पुनरावृत्ति ना हो ऐसा आदेश पारित करवाने की मांग की व जिन अधिकारियों ने सनातन संस्कृति के प्रतिकों के साथ छेड़छाड़ की उन अधिकारीयों को कठोर से कठोर सजा दी जावें जिससें आने वाले समय में ऐसे कृत्य की पुनरावृत्ति नहीं हो
इस दोरान भरत मेनारिया,, त्रिभुवन मेनारिया,निमत मेनारिया चंद्र प्रकाश मेनारिया जिला विप्र फाउंडेशन उदयपुर से प्रवीण कुमार आमेटा अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन भींडर,मुकेश पंड्या युवा अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन भींडर ,भगवान शर्मा,गोपी कृष्ण, राजेन्द्र वेणावत पूर्व पार्षद,नरेश धर्मावत,गोपाल विजावत, गोपाल वेणावत, आनन्द लखावत, दशरथ चोबीसा , अशोक अजावत रमेश भट्ट बिहारीलाल लखावत,दिनेश भट्ट कुलदीप आमेटा, रमेशचन्द्र भट्ट आदि विप्र फाउंडेशन तहसील भीडर के कई कार्यकर्ता फाउंडेशन के पदाधिकारी आदि मौजूद थे