सूचना मिलते ही नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष दीपक शर्मा, वार्ड पार्षद राजकुमारी कामरिया भी छात्राओं के बीच पहुंच कर नारे बाजी करने लगे । नेता प्रतिपक्ष ने सीबीईओ भीण्डर महेन्द्र कुमार जैन से फोन पर बात की जिस पर अधिकारी तुरन्त मोके पर पहुंचे और अभिभावकों , जनप्रतिनिधियों के साथ ही विद्यार्थी से वार्ता कर कहा कि सरकार जल्द ही रिक्त पदों को भर देगी पर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कल से ही विज्ञान वर्ग के शिक्षक लगा दिए जाएंगे।
शिक्षा अधिकारी के सामने छात्राओं ने कहा कि विद्यालय में विज्ञान संकाय में जिन छात्राओं ने प्रवेश लिया उन्होने लेब, व शिक्षकों की कमी के चलते विद्यालय छोड निजि विद्यालय में प्रवेश ले लिया है। वर्तमान में विज्ञान वर्ग में केवल एक छात्रा रही है । 275 बालिकाओं पर केवल सात शिक्षक है जिनमें से दो मेडिकल पर है ओर दो को लेवल वन में लगा रखा है ।ऐसे में बालिकाओं की पढाई संभव नहीं है। एक तरफ आन्दोलन, दुसरी ओर टी.सी. के लिए अभिभावकों की लम्बी कतार लगी थी ।कई अभिभावक अव्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त करते हुए टी.सी.के लिए खडे थे। अभिभावकों का कहना है कि हम सरकारी विद्यालय में पढाना चाहते है पर मजबूरी में टीसी लेनी पड रही है । आन्दोलन कर रही छात्राओं ने बताया कि विद्यालय के बाहर गंदगी का ठेर लगा रहता नगर पालिका का सफाई कर्मचारी नहीं आता । जिस पर शर्मा ने नगर पालिका कानोड़ कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी केलाश मीणा से बात की जिस पर ईओ ने तुरंत सफाई कर्मचारी को पाबंद कर सफाई करवाई साथ ही सभी कर्मचारियों को नियमित सफाई व्यवस्था में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी।
इनका कहना
लम्बे समय से अध्यापकों की कमी चल रही है । सरकारी दावे झूठे है ।अभिभावक मजबूरी में बालिकाओं को निजि विद्यालय भेज रहे है ,कई ने पढाई छोड दी। पर सरकार का ध्यान नहीं। हम छात्राओं के हितों की रक्षा के लिए उनके साथ खडे है। यदि जल्द शिक्षकों को नहीं लगाया जाता है तो हम नगर व छात्र हित में आन्दोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
दीपक शर्मा
नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका कानोड़