कानोड़ मॉडल अस्पताल के लिए विधायक मद से जारी किया 50 लाख का बजट

कानोड़। वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत द्वारा कानोड़ नगर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए अपना वादा निभा कर विधायक ने कानोड़ मॉडल अस्पताल के लिए विधायक मद से ₹50 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है। वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने नगर वासियों से वादा किया था कि मैं मेरे विधायक मद से कानोड़ मॉडल अस्पताल के लिए जल्द ही पहली किस्त जारी करूंगी जिससे मॉडल अस्पताल का कार्य शुरू हो सके। जिसको लेकर जिला परिषद उदयपुर द्वारा विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत की अनुशंसा पर विधायक मद से ₹50 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड वल्लभनगर को कार्यकारी एजेंसी बनाया है जो जल्द ही कानोड़ में मॉडल अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू करेगी।