भींडर में कावड़ यात्रा 13 अगस्त को निकलेगी बेनर पोस्टर का हुआ विमोचन

भींडर।भीण्डेंश्वर कांवड़ यात्रा समिति की ओर से 13 अगस्त को निकलने वाली विशाल कावड़ यात्रा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है इसी के तहत शनिवार रात्रि को भीण्डेंश्वर महादेव मंदिर परिसर में बैनर पोस्टर का विमोचन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक हरिशंकर भाईसाब के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर संघ के जिला कार्यवाह मुकेश सैनी, पूर्व भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष व पूर्व नगर मंडल अध्य्क्ष प्रेमशंकर पंड्या,बद्रीलाल पंडया सवाई लाल लखावत ,कांवड़ यात्रा समिति अध्यक्ष दीपक साहु उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्र लाल जी चोबीसा सुनील ओझा एंव नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यह जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी कीर्तन पंड्या ने दी