कानोड़।सर्व हिंदू समाज के प्रमुखों एवं पदाधिकारियों के साथ ही महिला पुरुषों ने रविवार सुबह 11:00 बजे कोर्ट चौराहा एकत्रित होकर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही आक्रोश रैली दोपहर 12:00 कोर्ट चौराहा से प्रारंभ की जो कि जम्बु चौक ,शिवगंज बाजार, गांधी चौक, गणेश घाटी ,नया बाजार ,नीमच रोड होते हुए दोपहर 1 बजे पुलिस थाना कानोड़ पहुंची।पुलिस थाना घेराव की खबर को लेकर पुलिस प्रशासन ने थाने के दोनों प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया हुआ था जैसे ही विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग थाने के अंदर घुसने का प्रयास करने के लिए बैरिकेडिंग के पास पहुंचे तो पुलिस प्रशासन ने उनको थाने के अन्दर जाने से रोकने का प्रयास किया इस दौरान पुलिस प्रशासन व प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई इस दौरान माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए माहौल को शांत करवाया इसके बाद गुस्साए लोगों ने बेरिकेडिंग के सामने ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि जब-जब गहलोत सरकार डरती है पुलिस प्रशासन को आगे करती है । गहलोत सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने का कार्य करती है कांग्रेस सरकार में आम जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। वंदे मातरम जय श्री राम के नारों के साथ पुलिस प्रशासन को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि 4 महीनों बाद यह सरकार बदलने वाली है सरकार बदलने के बाद आपसे इन सभी गुनाहो का हिसाब लिया जाएगा। इसके बाद पुलिस थाने के सामने ही कई वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। वल्लभनगर भाजपा विधानसभा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला के साथ ही एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस थाने के अंदर पहुंचा फिर वापस धरना स्थल पर आकर तहसीलदार मोबिन मोहम्मद को मुख्यमंत्री ,उप जिला कलेक्टर ,पुलिस उप अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की जिसमें जल्द कोई कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करते हुए चक्का जाम करने की चेतावनी दी। इस दौरान तहसीलदार कानोड़ मोबिन मोहम्मद , भींडर थाना अधिकारी पुनाराम गुर्जर, कानोड़ थाना अधिकारी मनीष खोईवाल सहित वल्लभनगर एवं पुलिस लाइन का जाब्ता तैनात रहा। वल्लभनगर भाजपा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला ने प्रदर्शन स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस पार्षद सोनिया बागवान के पति अल्ताफ बागवान ने हमारे हिंदू भाई नगर पालिका जेटीए जयराम मीणा के साथ मारपीट कर गले पर चाकू रखकर डराया धमकाया गया उससे तो मेरी भी रूह कांप गई ठोकर मारता हूं मैं ऐसे वोटो को , लात मारता हु मैं ऐसे वोटो को अगर मेरे समाज पर कोई बात आएगी तो इन अपराधियो के लिए जहां आप कहोगे जिस समय आप कहोगे उस समय मैं आपके साथ खड़ा मिलूंगा। पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि राज हमारा भी आएगा सुन लो हमारी बात एक एक बात का हिसाब लिया जाएगा। इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पंचायत समिति भींडर प्रधान करण सिंह कोठारी ने पत्रकारों को बताया कि कानोड़ नगर आपसी एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। लेकिन यह भाजपा राजनीतिक वोटों के चक्कर में कानोड़ नगर का शांत माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है जो पूर्णतया गलत है । अगर किसी व्यक्ति ने कानुन अपने हाथ में लिया है वो गलत किया है सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। लेकिन महानरेगा की लेबर को इकट्ठा करके धरना प्रदर्शन करवाना थाने का घेराव करवाना गलत है आज जो थाने का घेराव कार्यक्रम हुआ इसमें महानरेगा की लेबर के साथ ही बाहर से भीड़ बुलाकर जो नगर का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया इसकी हम कड़ी भर्त्सना करते हैं।
