LOCAL NEWS
रेलवाड़ा विद्यालय में चौकसी हेरियस संस्था उदयपुर ने भेट किये 50 टेबल सेट
लसाड़िया ।उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चन्दाजी का गुड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवाडा के प्रेरक शिक्षक पवन कुमार टेलर व भामाशाह चौकसी हेरियस प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर के सहयोग से विद्यालय के बालको हेतु लगभग 1 लाख रुपये की लागत के 50 टेबल स्टुल सेट विद्यालय को भेट किये ।कार्यक्रम के दौरान आरपी सुरेंद्र सिंह ,सरपंच वीरमलाल मीणा,वार्ड पंच सोहनलाल मीणा ,संस्थाप्रधान कमलेश्वर खांट,अरविन्द कुमार मीणा, प्रतीक्षा कुमारी चौबीसा,नारायणी मीणा ,पवन कुमार टेलर,छात्र-छात्र व ग्रामवासी उपस्थित रहे । शिक्षक पवन कुमार टेलर द्वारा संस्था चौकसी हेरियस प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर का आभार व्यक्त किया।