LOCAL NEWS
हिन्दुस्तान स्काउट गाइड का तीन दिवसीय कोमल पद प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
भींडर।हिन्दुस्तान स्काउट गाइड का तीन दिवसीय कोमल पद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रशिक्षक सुनील कुमार एवं पुजा कुंवर राजावत के निर्देशन में ज्ञान विद्या मंदिर उ. प्रा. विद्यालय बॉसड़ा मे रखा गया । . जिसका केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मे समापन समारोह गुरुवार दोपहर को हुआ । समारोह की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के इंद्रलाल फांदोत ने की। मुख्य अतिथि राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप जयहिंद विशिष्ट अतिथि जिला सचिव मदन लाल विरवाल , ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप कुमार आमेटा, आदिब्रम्हा आदिनाथ फाउंडेशन निदेशक अनिल स्वर्णकार ,महिमा आमेटा , कैलाश शर्मा, शैलेश जैन, भावेश मेनारिया उपस्थित थे। ज्ञान विद्या मंदिर संस्थापक तारा जैन ने आभार व्यक्त किया। अतिथियों ने शिविर के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउट सेवा और समर्पण सिखाता है। विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक व विभिन्न स्काउट क्लेपिंग की प्रस्तुति दी।