मानगढ़ धाम पर आयोजित होने वाली राहुल गांधी की सभा को लेकर विधायक निवास भींडर पर आयोजित हुई बैठक

भींडर।वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत के भींडर निवास पर मानगढ़ धाम पर आयोजित होने वाली राहुल गांधी की सभा को लेकर वल्लभनगर चुनाव प्रभारी असरार अहमद के मुख्य आतिथ्य में तैयारी बैठक आयोजित हुई। इस दौरान वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत सहित वल्लभनगर विधानसभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। चुनाव प्रभारी असरार अहमद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मानगढ़ धाम पर आयोजित होने वाली रैली में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को पहुंचना है।  इस दौरान अहमद ने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को काफी फायदा मिल रहा है। सरकार की योजनाओं और अशोक गहलोत के नाम से विधानसभा चुनाव में हर एक मतदाता तक जाना है गहलोत साहब द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को फायदा मिल रहा है। वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि गहलोत साहब के नेतृत्व में हम सभी को मानगढ़ धाम पर पहुंचना है।  मानगढ़ धाम तक पहुंचने की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों से 2-2 बसे मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में मानगढ़ धाम पहुंचेगी जिसको लेकर मंडल अध्यक्षों ने सूचना तैयार कर ली गई है।ब्लॉक अध्यक्ष वल्लभनगर चंद्रप्रकाश मेनारिया, ब्लॉक अध्यक्ष भींडर खेमराज मीणा, पुर्व प्रधान करण सिंह कोठारी, भीण्डर नगर अध्यक्ष सुन्दर लाल लिखमावत , नगरपालिका कानोड अध्यक्ष दुर्गा मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।